शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 12:03:13 PM
Breaking News
Home / राजकाज / लॉकडाउन : फंसे यात्रियों की मदद के लिए आगे आया रेलवे

लॉकडाउन : फंसे यात्रियों की मदद के लिए आगे आया रेलवे

नई दिल्ली। जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को ट्रेन सेवाएं स्थगित रहीं जिससे सैकड़ों रेल यात्री बीच रास्ते में फंस गए। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने उनके टिकने की व्यवस्था करने और आगे की यात्रा के लिए मदद की। अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। दक्षिणी रेलवे ने चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर ही 4,500 से अधिक यात्रियों की मदद की और राज्य सरकार द्वारा संचालित आश्रय शिविरों में 1,100 से अधिक यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की।

13,600 से अधिक ट्रेन रद्द

दिल्ली में रेलवे मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान अधिकारियों ने देश भर के स्टेशनों पर फंसे सभी यात्रियों को मदद दी। रेलवे ने रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील के मद्देनजर सभी पैसेंजर और अन्य ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया था। रेलवे ने घोषणा की थी कि रविवार को सुबह 4 बजे से रात 10 बजे आने वाली ट्रेनें रद्द रहेंगी और जिन ट्रेनों ने अपनी यात्रा शुरू कर दी, वे अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी। इसके बाद सोमवार को भी रेलवे ने 31 मार्च तक देश भर में एक्सप्रेस, मेल और पैसेंजर सहित 13,600 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया। हालांकि, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके, इसके लिए मालगाड़ियों को इससे छूट दी गई।

Check Also

प्रदेश वरिष्ठ नागरिक संघ के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन में शरीक हुईं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

वृद्ध जनों के लिए सरकारी घोषणाऐं धरातल पर उतरें इसके लिए सरकार कर रही है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *