नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी का प्रकोप देश में रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या 1.50 लाख के पार चली गई है। कोरोना (Corona Virus) के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) चल रहा है. इसके साथ ही कोरोना (Corona Virus) को लेकर जो मौजूदा हालात अभी हैं। उसके अनुसार लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।
देश को आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान
देश में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown 4.0) के चलते सब कुछ बंद पड़ा है। जिसके चलते देश को आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान हो रहा है। इसी बीच मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पिछले महीने यानि अप्रैल में एक भी कार नहीं बिकी (April month did not sell) है।
25 मार्च से लॉकडाउन जारी
बता दें कि कोविड-19 महामारी (Covid-19 Crisis) के चलते देश में 25 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown) का जारी है। इसके पीछे का उद्देश्य सिर्फ यही है की कोरोना के मामलो में कमी आए। कोरोना के कारण भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Maruti Suzuki) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (Maruti Suzuki) की एक भी कार नहीं बिकी (did not sell) है।