दिल्ली. मुवी थिएटर चेन सिनेपोलिस ने फीफा वर्ल्ड कप रूस 2018 के नॉक आउट मैचों के लाईव प्रसारण के अधिकार हासिल किए हैं। इस पहल के साथ सिनेपोलिस इण्डिया भारत में फुटबॉल को बड़े स्क्रीन पर दिखाने वाला पहला प्रदर्शक बन जाएगा। इसके जरिए हर वर्ग के लोग एक ही मंच पर फुटबॉल टूर्नामेन्ट का लुत्फ उठा सकेंगे और सिनेपोलिस की चुनिदा प्रॉपर्टीज दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई, कोलकाता, पुणे और गुवाहाटी के 15 थिएटर 101 बड़े स्क्रीन्स पर फुटबॉल मैच दिखाएंगे और स्टेडियम निश्चित रूप से एक अनूठे रोमांच से भर जाएंगे। आप चाहे टीम अर्जेन्टीना के प्रशंसक हैं, या ब्राज़ील, इंगलैण्ड, जर्मनी, फ्रांस, पुर्तगाल या किसी और टीम के, आप फुटबॉल के अद्भुत नज़ारे का आनंद इन बड़े स्क्रीन पर ले सकते हैं। इस मौके पर सिनेपोलिस इण्डिया के डायरेक्टर स्ट्रेटेजिक इनीशिएटिव्स, देवांग संपत ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम देश में पहली बार दर्शकों को स्टेडियम जैसी लाईव स्क्रीनिंग का अनुभव प्रदान करने जा रहे हैं। दर्शक सिनेमा हॉल में बैठ कर 2018 फीफा वर्ल्ड कप का आनंद ले सकेंगे। भारत में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसक हैं, लेकिन अब आईएसएल और भारतीय फुटबॉल भी अपने शानदार प्रदर्शन के साथ सॉकर को नए स्तर तक ले जाने के लिए तैयार हैं।”
Tags cinepolis cinepolis hindi samachar hindi samachar
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …