जयपुर। लिंकन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Lincoln Pharma’s) ने चौथी तिमाही में 11.85 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 9.23 करोड़ रुपए की तुलना में 28.33 फीसदी अधिक है। चौथी तिमाही के दौरान शुद्ध राजस्व 77.54 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 75.26 करोड़ रुपए था।
कंपनी ने 3.03 फीसदी की बढ़ोतरी
इस दृष्टि से कंपनी ने 3.03 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने 10 रुपए प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 1.5 रुपए प्रति शेयर पर 15 फीसदी के लाभांश की घोषणा की। लिंकन (Lincoln Pharma’s) के मैनेजिंग डायरेक्टर महेन्द्र पटेल ने कहा कि वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी के प्रोमोटर ग्रुप ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 4.9 फीसदी बढ़ाकर 37.25 फीसदी कर ली है, जो 31 मार्च 2020 को 32.35 फीसदी थी।
लिंकन फार्मा शुद्ध लाभ 23.23 प्रतिशत बढ़कर 14.99 करोड हुआ