मुंबई। अग्रणी लग्जरी ब्रांड लाइमलाइट हैंडक्राफ्टेड डायमंड्स ने हैंडक्राफ्टेड डायमंड्स ज्वैलरी पेश की। लाइलाइट का फॉर्टे इम्पेकबल टाइप एलएलए डायमंड्स की क्राफ्टिंग में निहित है। टाइप 2ए हीरा दुनिया भर में सबसे दुर्लभ और सबसे मूल्यवान हीरे में से है और लाइमलाइट सबसे बेहतरीन उत्पाद पेश करने को कृतिबद्ध है। ये हीरे विश्व प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित हीरा ग्रेडिंग और सर्टीफाइंग संस्थानों जैसे कि आईजीआई (इन्टरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट) द्वारा प्रमाणित हैं। लाइमलाइट हीरे पूर्णरूप से डायमन्ड ज्वैलरी के नए ट्रेन्ड को शुरू करने की क्षमता रखते है। इसके अलावा, लाइमलाइट ब्रांड ऐसे आभूषणों का उत्पादन करता है जोकि कम लागत में बेहतरीन गुणवत्ता के साथ-साथ विचारशील रूप से डिजाइन किए गए है। लाइमलाइट डायमंड्स दुनिया के सबसे बड़े सीवीडी हीरा निर्माता और कल्टीवेटर भटवारी गु्रप द्वारा समर्थित हैं। भारत की हीरे की राजधानी, सूरत में स्थित प्रयोगशालाओं में भटवारी गु्रप प्रतिवर्ष बड़ी मात्रा में रफ डायमन्ड्स का उत्पादन करता है। प्रयोगशाला में विकसित हीरे के क्षेत्र में अग्रणी, भटवारी गु्रप सीवीडी (केमिकल वैपर डेपजि़शन) प्रोसेस के माध्यम से बनाए गए हीरे के लीडर के रूप में उभर रहा है।
