बेंगलुरू। फैशन ब्रांड लाइफस्टाइल ने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ग्रुप (मिंत्रा, जबोंग और फ्लिपकार्ट) के साथ सामरिक साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी से फ्लिपकार्ट ग्रुप की पहुंच बढ़ेगी, साथ ही उपभोक्ता मिंत्रा पर खरीदारी का प्रीमियम अनुभव पा सकेंगे, वहीं लाइफस्टाइल के ब्राण्ड पोर्टफोलियो के फैशनेबल प्रोडक्ट बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं की पहुंच में आएंगे। इस साझेदारी के माध्मय ये लाइफस्टाइल वुमेन्सवियर, मैन्सवियर, किड्सवियर, फुटवियर, हैण्ड्सबैग, फैशन एवं एक्सेसरीज सहित उत्पादों की व्यापक रेंज को नए भोगौलिक क्षेत्रों तक पहुंचा सकेगा, जिससे ये सेवाएं फ्लिपकार्ट के 160 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं के सशक्त आधार तक पहुंच सकेंगी। लाइफस्टाइल इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर वसंथ कुमार ने कहा कि वर्तमान में देश भर में लाइफस्टाइल के 78 स्टोर्स का व्यापक नेटवर्क है, जो हर 45 दिन में एक नए स्टोर के साथ तेजी से बढ़ रहा है। अगले दो सालों में लाइफस्टाइल के कुल स्टोर्स की संख्या 100 के आंकड़े तक पहुंच जाएगी।
