नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल रिवाइवल कैंपेन (special revival camp) शुरू किया है। इस कैंपेन में कंपनी उन ग्राहकों को पॉलिसी फिर से शुरू कराने का मौका दे रही है। जिन्होंने किसी कारण से लंबे समय से पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भरा है और प्रीमियम न भरने के कारण उनकी पॉलिसी लैप्स हो गई है। कंपनी ने इसके लिए 30 मार्च 2019 तक का समय तय किया है। यानी आपके पास LIC की कोई ऐसी पॉलिसी है जिसका प्रीमियम लंबे समय से नहीं भरा है या फिर वो बंद हो चुकी है। तब उसे आप समय रहते फिर से शुरू कर सकते हैं।
डेथ पर मिलेगी फाइनेंशियल हेल्प
LIC ने ट्वीट करके इस बात को समझाने की कोशिश की है कि पॉलिसी को रिवाइवल करने से ग्राहकों को डेथ बेनिफिट्स भी मिलेगा। यानी पॉलिसी धारक की अचानक मौत होने पर नॉमिनी को पैसा मिलेगा। दरअसल प्रीमियम नहीं भरने की सूरत में पॉलिसी बंद हो जाती है। जिसके बाद धारक को पॉलिसी पर मिलने वाले बेनिफिट्स नहीं मिलते। स्पेशल रिवाइवल में किसी पॉलिसी को सिर्फ एक बार ही फिर से शुरू किया जा सकता है।