जयपुर. एक्सस्टेप इंडिया ने जूते का ब्राण्ड एक्सस्टेप को लॉच किया, प्रमोटर एन्टोन ली ने बताया कि एक्सस्टेप एक बेहतरीन उत्पाद है, जो कि ग्राहक की आवश्यकता अनुसार बनाया गया है। कनक फैशन हाऊस की तरफ से भी लिबर्टी मेगा ट्रेड शो का आयोजन किया गया, इस अवसर पर रामनाथ वर्मा लिबर्टी के नेशनल रिटेल हेड भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अभिनेता राहुल सिंह ने कपड़ों के ब्रांड आऊटलास को लॉन्च किया
