जयपुर। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) थिंक की विशेषता वाले टेलीविजन की बहुप्रतीक्षित रेंज लॉन्च की है। एलजी इलेक्ट्रोनिक्स इंडिया के प्रोडक्ट हैड (ओएलईडी और यूएचडी) अभिरल भंसाली ने कहा कि नई रेंज में इसके स्मार्ट, एलईडी, यूएचडी, नैनो सेल, और ओएलईडी एआई थिंक टीवी के तहत विभिन्न मॉडल शामिल हैं। एलजी इंडिया के रीजनल हेड (हरियाणा व राजस्थान) हर्ष शर्मा ने कहा कि एलजी की 2019 ओएलडी टीवी रेंज अमेजन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के साथ यूजर्स को वॉयस कंट्रोल अपने हाथ में लेने में सक्षम बनाती है।
