नई दिल्ली : एलजी इंडिया ने भारत के युवाओं को एक स्वस्थ व उज्जवल भविष्य देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। एलजी इंडिया ने अक्षय पत्र और अन्नपूर्णा ट्रस्ट के साथ साझेदारी में “लाइफ्स गुड न्यूट्रिशन प्रोग्राम” शुरू किया है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य देश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सेहत व पोषण सुनिश्चित करना है। “लाइफ्स गुड न्यूट्रिशन प्रोग्राम” का लाभ 808 स्कूलों के 59,202 को मिलेगा।
“लाइफ्स गुड न्यूट्रिशन प्रोग्राम” के लिए एलजी इंडिया ने प्रतिष्ठित संगठन अक्षय पत्र के साथ गठबंधन किया है, जो बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के अपने प्रयासों के लिए मशहूर है और सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम, पीएम-पोषण (पूर्व में मध्याह्न भोजन योजना) का क्रियान्वयन पार्टनर है।
अक्षय पत्र फाउंडेशन के साथ गठबंधन इस कार्यक्रम का मुख्य पहलू है। इस फाउंडेशन ने देश में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों को संपूर्ण मध्याह्न भोजन प्रदान करके लाखों लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया है। इस अभियान का लाभ राजस्थान में 5000 बच्चों को मिलेगा, जिससे हमारी युवा पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल बन सकेगा। एक तरफ़ एलजी इंडिया कुपोषण की समस्या दूर करने का प्रयास कर रहा है, तो दूसरी तरफ़ बच्चों के संपूर्ण कॉग्निटिव और शारीरिक विकास में भी योगदान दे रहा है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के एमडी, होंग जु जियोन ने कहा, “एलजी में, हमारा मानना है कि एक उज्जवल भविष्य का आधार एक स्वस्थ नींव पर रखा जाता है। हम सरकार की सहायता व सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और अपने सीएसआर कार्यक्रमों को उसी के अनुरूप आगे बढ़ा रहे हैं। “लाइफ्स गुड न्यूट्रिशन प्रोग्राम” द्वारा हम हर बच्चे को पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं, और उन्हें अपनी पूरी क्षमता का विकास करने में समर्थ बना रहे हैं। अपने इस नेक सफ़र में हमें अक्षय पत्र का सहयोग करने पर गर्व है।”
एलजी इंडिया इससे पहले अक्षय पत्र फाउंडेशन के साथ गठबंधन में भारत में 33,334 विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन प्रदान करके भूख के खिलाफ भारत की लड़ाई में सहयोग देने और उनकी शिक्षा का अधिकार व पोषण सुनिश्चित करने का संकल्प ले चुका है।