बेंगलुरू. अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लीवॉयस ने आई शेप माय वल्र्ड के सातवें सीजन का अनावरण किया। 2017 में शुरू हुआ यह अभियान आई शेप माय वल्र्ड एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो कभी न रुकने वाली महिलाओं की कहानियों को रोशनी में लाता है। कंपनी की मार्केटिंग डायरेक्टर साइकोट दास ने कहा कि इस सीजन में महिलाओं को सशक्त एवं सक्षम बनाने का प्रयास करेंगे।
