जयपुर. गौड़ ब्राहण महासभा की ओर से विद्याधर नगर के गौड़ समाजोपयोगी भवन परशुराम परिसर में महिला प्रकोष्ठ का लहरिया महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें समाज की कई महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा सीकर की जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा व पूर्व पाषद कविता शर्मा थे। महोत्सव में मेहंदी प्रतियोगिता सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जोर देते हुए संयोजक राकेश टीलावत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
