नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo Smartphone) ने भारत में ए12 स्मार्टफोन (Oppo Smartphone A12) लॉन्च किया। स्मार्टफोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9990 रुपए है। वहीं 4 जीबी रैम वेरियंट 11,490 रुपए में उपलब्ध है। यह डिवाइस ऑफलाइन स्टोर्स और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 10 जून से उपलब्ध होंगे। इसमें दो कलर वेरियंट है ब्लैक और ब्लू।
तो मिलेगी छह महीने एक्सटेंडेड वारंटी
कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि, जो ग्राहक नए स्मार्टफोन को 21 जून के पहले खरीदता है तो उसे छह महीने एक्सटेंडेड वारंटी (Extended warranty) मिलेगी। इस हैंडसेट (Oppo Smartphone A12) में 6.22 इंच वाटरड्रॉप स्क्रीन है जिसका रेजोलूशन 1520/720 पिक्सल है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर 3डी डायमंड ब्लेज डिजाइन है। ओप्पो ए12 (Oppo Smartphone A12) में मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 3जीबी, 4जीबी रैम के साथ आता है।