नई दिल्ली। भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस, भारत के अग्रणी बिजऩेस समूहों में से एक भारती इंटरप्राईजेस और दुनिया की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों में से एक एक्सा के बीच संयुक्त उपक्रम, ने वीडियो कैम्पेन, ‘लेट दैम शाईन लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य इस बाल दिवस पर देश के इन चमकते सितारों के सपनों की खुशी मनाना है। कंपनी ने एक बेहतरीन अवेयरनेस अभियान लॉन्च किया है, जो अभिभावकों को अपने बच्चों को बिना रोक टोक उनके सपनों की दिशा में बढऩे में मदद करने के लिए प्रेरित करता है। ‘लेट दैम शाईन अभियान ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच पृथक व खुली चर्चा द्वारा अभिभावकों की अपेक्षाओं एवं बच्चों के सपनों के बीच के अंतर को दूर करने का प्रयास किया है।
