इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो Lamborghini Huracan EVO में 5.2 लीटर का V10 नैचुरली एस्पायरेटेड इंजन दिया गया है जो कि 610 HP की पावर 560 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इस कार में स्पीड के साथ ड्यूल क्लच गियरबॉक्स LDF (लैंबोर्गिनी डोपिया फ्रिजियन) है।
3.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड
स्पीड की बात की जाए तो Lamborghini Huracan EVO 203 km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं ये कार सिर्फ 3.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। सस्पेंशन की बात की जाए तो के फ्रंट और रियर में Magneto-rheological सस्पेंशन दिया गया है।
वेंटीलेटिड और क्रॉस ड्रिल्ड कार्बन कैरेमिक डिस्क ब्रेक
ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो 380 mm डाइमीटर और 38 mm थीकनेस के साथ वेंटीलेटिड और क्रॉस ड्रिल्ड कार्बन कैरेमिक डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 356 mm डाइमीटर और 32 mm थीकनेस के साथ वेंटिलेटेड और क्रॉस ड्रिल्ड कार्बन कैरेमिक डिस्क ब्रेक दिया गया है।