नई दिल्ली। लैक्मेसैलून ने नया ब्राइडल हेयर एवं मेकअप कलेक्शन तैयार किया है। ‘द ब्लॉकबस्टर ब्राइड्स 9 आकर्षक लुक्स का एक कलेक्शन है। यह देशभर के 400 से अधिक लैक्मे सलून में उपलब्ध है। लैक्मे लीवर के सीईओ पुष्कराज शेनई ने बताया कि हमारी विस्तृत प्री-ब्राइडल और ब्राइडल सर्विसेज को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह ब्यूटी से जुड़ी दुल्हनों की सारी जरूरतों को पूरा कर सकें। इस क्लेक्शन में 3डी लैशेज, चमकदार लिड्स के साथ और कलर्ड विंग्ड आइलाइनर शामिल हैं।
