नई दिल्ली। अग्रणी डिसइनफेक्टैंट ब्रांड लाइजॉल (Laisol’s) ने अपना नया विज्ञापन अभियान सेफ टू टच को पेश किया। इस अभियान को मौजूदा महामारी के दौरान किटाणुओं और वायरस से लडऩे में मदद के लिए फर्श को डिसइनफेक्ट करने के महत्व पर जागरूकता फैलाने के लिए तैयार किया गया है। लाइजॉल डिसइनफेक्टैंट सरफेस क्लीनर (Lizard Disinfectant Surface Cleaner) भारत में निर्मित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त स्वतंत्र प्रयोगशाला द्वारा परीक्षण किया गया है और इसे कोविड-19 वायरस (Covid-19 Virus) के खिलाफ 99.9 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है।
किटाणु मुक्त बनाने की जरूरत
सीएमओ सुखलीन अनेजा ने कहा कि लाइजॉल एक वैश्विक डिसइनफेक्शन चैम्पियन है और मौजूदा महामारी से अपने प्रियजनों को बचाने के लिए फर्श को डिसइनफेक्ट करने की जरूरत और महत्व पर उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहा है। नए विज्ञापन अभियान के साथ लाइजॉल का उद्देश्य उपभोक्ताओं को अपने घर में प्रत्येक सतह को सुरक्षित बनाने के लिए केवल सफाई नहीं बल्कि किटाणु मुक्त बनाने की जरूरत पर जागरूक करना है।