नई दिल्ली. लग्नम स्पिनटेक्स लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 7.05 करोड़ रुपए का मैट यानि मिनिमम अल्टरनेट टैक्स जमा किया है, जो पिछले वर्ष 1.02 करोड़ रुपए की तुलना में 691 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के प्रमोटर आनंद मंगल के अनुसार 2010 में स्थापित हुई कंपनी डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट बाजारों के लिए हाई क्वालिटी वाले 100 प्रतिशत कॉटन ओपन एंड और रिंग यार्न के निर्माण के व्यवसाय का काम करती है।
