बैंगलोर. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने 100 में 50 का स्कोर बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। ये सुनने में क्रिकेट मैच के स्कोरकार्ड जैसा लग सकता है लेकिन इसका मतलब ये है कि उन्होंने जेडीएस कांग्रेस गठबंधन वाली अपनी सरकार के पहले 100 दिनों के भीतर 50 मस्जिदों, चर्चों और मंदिरों में दर्शन किए। कुमारस्वामी के समर्थक और सहयोगी जो ख़ुद भी काफी धार्मिक हैं वो भी इससे हैरान हैं। मुख्यमंत्री 100 दिनों में 47 मंदिरों, एक दरगाह, एक मस्जिद और एक चर्च जा चुके हैं। ऐसा नहीं है कि कुमारस्वामी हर दूसरे दिन मंदिर गए बल्कि ऐसा हुआ कि कई बार वो एक दिन में दो तीन या चार मंदिर गए।
