नई दिल्ली. ब्रोकरेज इकाइयों में से एक एक्सिस डायरेक्ट ने लगातार बढ़ रहे खुदरा ग्राहकों के लिए एक परिवर्तनकारी, विवेकशील योजना इंडिया ट्रेड@20 पेश की है। यह परिवर्तनकारी डिसरप्टिव) ब्रोकरेज योजना अनुभवी और नए दौर दोनों किस्म के ग्राहकों को दी जा रही है जो इक्विटी और इक्विटी डेरीवेटिव दोनों खंडों में कारोबार करना और भारतीय इक्विटी बाजार में भागीदारी करना चाहते हैं। एक्सिस सिक्यूरिटी के प्रबंध निदेशक अरुण ठुकराल ने कहा कि यह ब्रोकरेज योजना खुदरा निवेशकों को मात्र 20 रुपए में करने कितने भी मूल्य का कारोबार करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। योजना से खुदरा निवेशकों की लागत में भारी बचत होगी। एक्सिस डायरेक्ट पहला बैंक सम्बद्ध खुदरा ब्रोकर बन जाएगा जो अब मूल्य के लिहाज से संवेदनशील खुदरा निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक दर पर सामान ब्रोकरेज की पेशकश करने वाली इकाई बन जाएगा।
