जयपुर। अग्रणी किचन उत्पाद निर्माता कंपनी कुचिना ने शनिवार को अपने एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत की। कुचिना के निदेशक नमित बाजोरिया ने इस शोरूम का उद्घाटन किया। अजमेर रोड के डीसीएम पर टीचर्स कॉलोनी में स्थित 1000 स्क्वायर फीट में फैले इस शोरूम में मॉड्यूलर किचन, चिमनी और अन्य बड़े उपकरणों जैसे डिशवॉशर, कुकटॉप्स, स्टोर बिल्ट ओवन, बिल्ट रेफ्रिजरेटर, एंटी-ऑक्सीडेंट वाटर प्यूरीफायर भी उपलब्ध होंगे। बाजोरिया ने बताया कि शोरूम में उत्पादों को जयपुर शहर की भव्यता और शाही अंदाज के अनुरूप ही प्रस्तूत किया गया है। लेकिन, इसके साथ ही शोरूम में मौजूद अप्लाइंसेस की कीमतें उपभाक्ताओं के बजट के अनुरूप रखी गई हैं जो शोरूम की बडी विशेषताओं में से एक है।
