नई दिल्ली. बरेली की बर्फी और लुका छुपी फेम एक्ट्रेस कृति सेनन ने फिल्मों की सफलता का क्रेडिट को लेकर बॉलीवुड में बहस की है। क्रेडिट के अलावा जेंडर के आधार पर फीस भी मनोरंजन जगत के लिए बड़ा सवाल है। पावरफुल बैकग्राउंड से न आने वाली फीमेल एक्टर्स के मामले में यह देखने में आता है कि फिल्म हिट होने के बाद मेल एक्टर्स को हि ज्यादा क्रेडिट मिलता है। ज्यादातर फीमेल एक्टर्स को मेल एक्टर्स के मुकाबले बेहद कम फीस मिलती है। पिछले महीने रिलीज हुई लुका छुपी की सक्सेस के बाद कृति सेनन ने बॉलीवुड में इसी ट्रेंड को लेकर सवाल उठाया। दरअसल कृति सेनन लुका छुपी में कार्तिक आर्यन के बराबर क्रेेडिट ना मिलने से नाराज दिखीं। उन्होंने कहा कि जब एक फिल्म को दोनों मेल और फीमेल एक्ट्रेस मिलकर चला रहे हैं तो सारा क्रेडिट मेल स्टार को ही क्यों दिया जाए। कृति ने अब तक के छोटे करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं जैसे हिरोपंती, बरेली की बर्फी, दिलवाले, लुका छुपी लेकिन अगर इनमे से लुका छुपी की बात करें तो कृति सेनन किसी भी मुकाबले में कार्तिक आर्यन या दूसरे एक्टर्स से कम नहीं हैं। लेकिन फिर भी उन्हें वो क्रेडिट नहीं मिलता जिनकी वह हकदार हैं।
