जयपुर. कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड ने कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड पेश करने का ऐलान किया है जो भारत में गैर-निष्पादित कर्ज में मौके तलाशेगी। कोटक ने हालांकि 10 करोड़ डॉलर की प्रतिबद्धता जताई है वहीं फंड को अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक से 50 करोड़ डॉलर का एंकर निवेश मिलेगा और इस तरह से फंड का कुल आकार 60 करोड़ डॉलर हो जाएगा। कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्रीनी श्रीनिवासन ने कह फंड में कुछ और निवेशकों ने रुचि दिखाई है और हम अभी चर्चा के स्तर पर है लिहाजा हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते कि फंड का आकार कितना बड़ा होगा। फंड इसमें दबाव पूर्व और दबाव वाले क्षेत्र में मौके तलाशेगा और इसका मुख्य जोर दबाव में फंसने जा रहे कारोबार को वित्तीय सहायता देने पर है ताकि उसे दिवालिया की ओर बढऩे से रोका जा सके। उन्होंने कहा, यह किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं है क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों में दबाव पसरा हुआ है। फंड का मकसद भारत सरकार की प्रतिबद्धता से जुड़ा हुआ है जो देश में गैर-निष्पादित आस्तियों में कमी लाने को लेकर है। कोटक स्पेशल सिचुएशनंस फंड को ऑल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड की तरह बनाया गया है जो सेबी के नियम के तहत है। इसका प्रबंधन ऑल्टरनेट ऐसेट मैनेजमेंट एएमसी कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड करेगी।
