शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 08:57:17 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / रिलायंस की मेट सिटी में कोरियाई डायग्नोस्टिक्स कंपनी बोडिटेक ने लगाई फैक्ट्री
Korean diagnostics company Boditech sets up factory in Reliance's Met City

रिलायंस की मेट सिटी में कोरियाई डायग्नोस्टिक्स कंपनी बोडिटेक ने लगाई फैक्ट्री

गुरुग्राम. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के झझर जिले में स्थित, मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप (मेट सिटी) में दक्षिण कोरियाई की एक प्रमुख डायग्नोस्टिक्स कंपनी बोडिटेक ने प्रोडक्शन यूनिट लगाई है। कंपनी यहां चिकित्सिय उपकरणों का निर्माण करेगी। फैक्ट्री के उद्घाटन समारोह में भारत में कोरिया गणराज्य के राजदूत ली सेओंग-हो और बोडिटेक मेड इंक. के चेयरमैन डॉ. यूई यूल चोई ने भाग लिया।

8000 एकड़ में फैली इंटीग्रेटेड ग्रीनफील्ड स्मार्ट सस्टेनेबल सिटी यानी मेट सिटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 100% सहायक कंपनी है। अपने प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से मेट सिटी, मल्टीनेशनल कंपनियों के बीच पहली पसंद बन कर उभरी है। मेट सिटी 10 देशों की 580 से अधिक कंपनियों की फैक्ट्री या ऑफिस बन चुके हैं जिनमें दक्षिण कोरिया की छह कंपनियां शामिल हैं।

 

मेट सिटी के सीईओ एस.वी. गोयल ने कहा, “हमें मेट सिटी की वैश्विक कंपनियों की बढ़ती लिस्ट में बोडिटेक मेड का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। प्लग-एन-प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करने वाली कंपनियों के बीच मेट सिटी पसंदीदा जगह बन गई है। बोडिटेक मेड की इस अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण निर्माण सुविधा के साथ, एक उभरते केंद्र के रूप में हमारी स्थिति और मजबूत हुई है। हम झज्जर के टाउनशिप में और अधिक दक्षिण कोरियाई उद्यमों का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।”

 

बोडिटेक दक्षिण कोरियाई के सूचकांक कोसडैक की एक सूचीबद्ध कंपनी है। बॉडीटेक मेड इंक दुनिया भर में अपने इन विट्रो डायग्नोस्टिक्स (आईवीडी) सॉल्युशन्स के लिए मशहूर है। मानव शरीर से प्राप्त नमूनों जैसे रक्त या ऊतक के नमूनों पर की गई प्रयोगशाला जांच को इन विट्रो डायग्नोस्टिक्स कहते हैं।

 

बॉडीटेक मेड इंक के चेयरमैन डॉ. यूई यूल चोई ने कहा, “भारत एक महत्वपूर्ण बाजार और चिकित्सा उपकरणों के लिए एक उभरते वैश्विक विनिर्माण केंद्र दोनों का प्रतिनिधित्व करता है। देश का सहायक नीति ढांचा और बढ़ते स्वास्थ्य सेवा का बुनियादी ढांचा, इसे एक आदर्श स्थान बनाता है।”

Check Also

लुपिन फाउंडेशन की राज्यस्तरीय वर्कशॉप से सुधरेगी राजस्थान की स्वास्थ्य प्रणाली

जयपुर. ग्लोबल फार्मा कंपनी लुपिन लिमिटेड (Global Pharma Company Lupin Ltd) की सीएसआर शाखा, लुपिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *