शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 11:57:39 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / कोडक टीवी इंडिया की एक्सप्रो और सीए सीरीज
Kodak TV India's XPro and CA series

कोडक टीवी इंडिया की एक्सप्रो और सीए सीरीज

नई दिल्ली। कोडक टीवी इंडिया (Kodak TV India’s) ने अपनी सबसे बड़ी शृंखला लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसमें इसकी एक्सप्रो (Kodak TV India’s Xpro) और सीए सीरीज (Kodak TV India’s CA series) के अंतर्गत सात टीवी वैरिएंट शामिल है, जो कोरोना लॉकडाउन के पश्चात के माहौल में वर्क फ्रॉम होम (Work from home) और मनोरंजन के लिए सम्पूर्ण समाधान की पेशकश करते हैं। इनकी कीमत 10,999 से शुरू होकर 99,999 रुपए तक है। कोडक टीवी इंडिया भारत में गूगल के प्रमाणित एंड्रायड टीवी (Android TV) के लिए एक शुरूआती साझेदार बन गया है। इन मॉडलों पर कोडक टीवी इंडिया (Kodak TV India) द्वारा पूरा शोध और परीक्षण भारत में ही किया गया है।

स्मार्ट टीवी उपयोग कर्ताओं की संख्या भी तेजी से बढऩे वाली

Kodak TV India का अनुमान है कि भारत में स्मार्टफोन के 450 मिलियन उपयोगकर्ताओं (Smartphone users in India) की तरह खासकर कोरोना महामारी के कारण बनी परिस्थितियों को देखते हुए स्मार्ट टीवी उपयोग कर्ताओं (Smart TV Users) की संख्या भी तेजी से बढऩे वाली है। इसलिए ये टीवी दृश्य सामग्री की खपत के बदलते पैटर्नों तथा घर से काम करने वाले उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट टीवी के उपयोग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं।

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *