नई दिल्ली. किआ कॉरपोरेशन ने एक वल्र्ड प्रीमियर इवेंट के दौरान भारत में कैरैंस को लॉन्च कर दिया। यह रिक्रिएशनल व्हीकल (आरवी) किआ की ओर से पेश किया गया भारत में निर्मित एक वैश्विक उत्पाद है, जो परिवार के साथ ट्रैवल करने वालों के लिए आरामदायक और एसयूवी की स्पोर्टीनेस से भरपूर एक आकर्षक पैकेज है। सभी ट्रिम्स में हाई-सिक्योर सेफ्टी पैकेज को स्टैंडर्ड फीचर के रूप में दिया गया है, जिसमें छह एयरबैग शामिल हैं, जो इसे भारत में सबसे सुरक्षित वाहनों में से एक बनाते हैं। यह जानकारी किआ के प्रेसिडेंट हो सुंग सोंग ने दी।
