नई दिल्ली। अब केएफसी बकेट (KFC Bucket) केएफसी के 4एक्स सेफ्टी प्रॉमिस के साथ आती है। केएफसी इंडिया ने सुरक्षा व हाइजीन के कठोर मानकों को और भी ज्यादा मजबूत करते हुए, केएफसी के 4एक्स सेफ्टी प्रॉमिस का आश्वासन लिया है। इसके चलते केएफसी के सभी रेस्टोरेंट में स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग एवं कॉन्टैक्टलेस सर्विस का अधिक ध्यान दिया जाता है। शिफ्ट शुरू होने से पहले टीम के सभी सदस्यों सहित डिलीवरी राइडर्स के तापमान की नियमित तौर पर स्क्रीनिंग की जाती है।
ग्राहकों की सहूलियत के लिए पर्याप्त मैसेजिंग और फ्लोर स्टिकर्स
केएफसी (KFC Bucket) अपनी टीम के सभी सदस्य, ग्राहक एवं डिलीवरी राइडर्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करता हैं। ग्राहकों की सहूलियत के लिए पर्याप्त मैसेजिंग और फ्लोर स्टिकर्स हैं। इसके अलावा भारत में क्यूएसआर क्षेत्र में पहली बार केएफसी ने एक नई सर्विस केएफसी टू योर कार/बाईक भी शुरू की है। इससे डिलीवरी एक्क्यिूटिव और ग्राहक के बीच कोई भी संपर्क नहीं रहता और आर्डर तथा पेमेंट दोनों ऑनलाइन की जाती है।