शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 01:51:14 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / हेल्थ ड्रिंक के एंडोर्समेंट के लिए करीना कपूर खान ने चार्ज किए 11 करोड़ रुपये

हेल्थ ड्रिंक के एंडोर्समेंट के लिए करीना कपूर खान ने चार्ज किए 11 करोड़ रुपये

नई दिल्ली. करीना कपूर खान उन टॉप एक्टर्स में शामिल हैं जो किसी भी ब्रांड के प्रमोशन के लिए मोटी फीस लेते हैं। रिपोट्स के मुताबिक करीना कपूर खान ने महज एक हेल्थ ड्रिंक के एंडोर्समेंट के लिए 11 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इसमें प्रोमोशूट और मार्केटिंग कैपेंन भी शामिल है।  हेल्थ ड्रिंक ब्रांड करीना कपूर को एक साल के लिए 11 करोड़ रुपये पे कर रहा है। सूत्रों के आधार पर खबर में बताया गया है कि हेल्थ ड्रिंक ब्रांड करीना से काफी समय से बातचीत कर रहा था। वे एक साल के लिए उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए 11 करोड़ रुपये का भुगतान कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि पछले 18 सालों में करीना 15 से अधिक ब्रांडों का चेहरा रही हैं। शादी और मां बनने के बाद करीना की ब्रांड इक्विटी में बढ़ोतरी हुई है। करीना कपूर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज फिल्म वीरे दी वेडिंग में थी। इन दिनों वह फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग कर रही हैं। इसमें वे अक्षय कुमार के साथ काम करती नजर आएंगी। गुड न्यूज की शूटिंग के बाद करीना करण जौहर की तख्त के लिए शूटिंग करेंगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर अहम रोल में हैं। कहा यह भी जा रहा है कि गुड न्यूज में करीना के साथ उनके बेटे नन्हे तैमूर अली खान भी नजर आ सकते हैं।

Check Also

सलमान खान ने IPL ओपनिंग इवेंट छोड़ा, TB जागरूकता मैच को दिया समर्थन

Mumbai. सलमान खान सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि देश के सबसे दरियादिल और सामाजिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *