शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 06:46:29 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / सुशांत आत्महत्या मामले में करण जौहर, सलमान सहित 8 पर मुकदमा दायर
Karan Johar, Salman sued 8 in Sushant suicide case

सुशांत आत्महत्या मामले में करण जौहर, सलमान सहित 8 पर मुकदमा दायर

नई दिल्ली। बिहार के वैशाली जिले की एक अदालत में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh rajpoot) की आत्महत्या मामले (suicide case) में निर्देशक करण जौहर (Karan Johar), अभिनेता सलमान खान (Salman Khan), साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiyawala) सहित आठ लोगों के खिलाफ एक परिवाद पत्र दायर किया गया है।

आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप

हाजीपुर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में भाजपा नेता डॉ़ अजीत कुमार ने अभिनेता सलमान खान, निर्देशक करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, भूषण कुमार तथा दिनेश विजन के खिलाफ मंगलवार को परिवादपत्र दायर कराया है। कुमार ने अपने अधिवक्ता शिव कुमार, शंभू नाथ सिंह तथा शिव प्रताप मिश्रा के माध्यम से दायर परिवापत्र में आरोप लगाया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या (Sushant suicide case) नहीं की, बल्कि एक साजिश रचकर और मानसिक प्रताड़ना देकर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या करने पर मजबूर किया गया। दर्ज परिवादपत्र संख्या सी 1-119/ 2020 में आरोपियों पर भादंवि की धारा 306, 109, 420, 504, 506 के तहत आरोप लगाया गया है।

 अगली सुनवाई 8 जुलाई को मुकर्रर की गई

डॉ. अजीत कुमार ने बताया, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant suicide case) को हर हाल में न्याय दिलाकर रहेंगे। यह लड़ाई गांधीवादी तरीके से हो या सड़क से न्यायालय तक हो, लड़ी जाएगी। कुमार ने बताया कि इस मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को मुकर्रर की गई है। उल्लेखनीय है कि इसससे पहले मुजफ्फरपुर में भी फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दर्ज कराया है। उसमें भी फिल्म अभिनेता सलमान खान, निर्माता संजय लीला भंसाली सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया है।

Check Also

'Vantara' saved three African elephants on Diwali

दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी

चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाए गए अफ्रीकी हाथी, अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *