कपिल शर्मा का विवादों से गहरा नाता जुड़ चुका है। फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा शो के लॉन्च होने के तुरंत बाद उन्हें एक बार ब्रेक पर जाना पड़ा और करीब दो महीनों से वह टीवी से गायब थे। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया से भी गायब हो चुके थे। बीती रात वह ट्विटर पर लौटे और फैन्स को अपने हेल्थ के बारे में बताया। कपिल ने कहा कि वह अब अपनी लाइफस्टाइल में चेंज ला रहे हैं। हालांकि कपिल ने अपने लिए नहीं बल्कि अपने दोस्तों डॉक्टर ज्युस और जोरा रंधावा के नए गाने को प्रमोट करने के लिए ट्वीट किया। उनकी बातों से उनके छोटे पर्दे पर जल्द लौटने की भी उम्मीद जगी है।
