मुम्बई. फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म कलंक का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है। टीजर के रिलीज होने के बाद से ये ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। इसे दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म का टीजर जारी होने के बाद से लगातार लोग सोशल मीडिया पर इसके बारे में लिख रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म सुपरहिट साबित होगी तो कुछ का कहना है कि यह इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी। वहीं कुछ फैंस लिख रहे हैं कि ये टीजर संतुष्ट करने वाला टीजर है।
