मुंबई| म्यूजिक इंडस्ट्री में दर्शकों के संगीत प्रेम की नब्ज पकडऩे में भूषण कुमार से माहिर कोई हीं है। टी सीरिज के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन भूषण कुमार ने भारत की संगीत इंडस्ट्री को जो मुकाम दिया है, वह तारीफ-ए-काबिल है। पिछले 20 सालों में उन्होंने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन सुपरहिट्स दिये हैं। कुमार ने कई फिल्मों के बेहतरीन साउंडट्रैक्स दिये हैं और साथ ही साथ कई यादगार मेलोडिज का भी निर्माण किया है। खासतौर से उन्होंने कई टैलेंटेड म्यूजिशंस और सिंगर्स को भी खूब मौके दिये हैं। ऐसे में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कबीर सिंह के म्यूजिक ने भी धमाल मचाया है। फिल्म कबीर सिंह न सिर्फ अपने पांचवें हफ्ते में पहुंच चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्र्रदर्शन कर रही है, बल्कि इस फिल्म के संगीत ने भी खूब कमाल किया है।
