रविवार, दिसंबर 22 2024 | 04:51:17 PM
Breaking News
Home / रीजनल / जोधपुर के अभिषेक मेहता बने एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव
Jodhpur's Abhishek Mehta becomes state general secretary of NSUI

जोधपुर के अभिषेक मेहता बने एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव

जोधपुर। एन.एस.यू.आई. के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार एवम् राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के निर्देशानुरूप जोधपुर की छात्र राजनीति से जुड़े अभिषेक मेहता को प्रदेश महासचिव पद की जिम्मेदारी दी है। अभिषेक मेहता पूर्व में प्रदेश सचिव पद के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे, संगठन में मेहता की सक्रियता व सेवाओं को देखते हुए एन.एस.यू.आई. के प्रदेशाध्यक्ष जाखड़ ने उन्हें क्रमोन्नत करते हुए अपनी टीम में महासचिव बनाया है।

 

आज जारी प्रदेश कार्यकारिणी की नवीनतम सूची में छात्र नेता अभिषेक मेहता का नाम महासचिव पद पर जारी होते ही मेहता को बड़ी संख्या में छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से और फोनकॉल व सोशल मीडिया इत्यादि के माध्यम से बधाई दी है। इस अवसर पर अभिषेक मेहता ने कहा है कि वे प्रदेशाध्यक्ष ने उन पर विश्वास जताया है अतः वे उस विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगें एवम् जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में छात्रहितों से सम्बंधित प्रत्येक कार्य में अग्रणी रहेंगें। इसी क्रम में मेहता ने कहा कि प्रदेश में लंबित छात्र-संघ के चुनावों की मांग को सरकार एवम् विश्विद्यालय प्रशासन के समक्ष जोर-शोर से रखेंगें।

*अभिषेक मेहता*

Check Also

Educate Girls honored more than 210 girls who passed 10th class from Rajasthan State Open School.

एजुकेट गर्ल्स ने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से 10वीं कक्षा पास करने वालीं 210 से अधिक किशोरियों को किया सम्मानित

पाली. ग्रामीण भारत में लड़कियों की शिक्षा के लिए काम कर रही गैर-लाभकारी संस्था एजुकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *