सोमवार, मार्च 31 2025 | 02:14:15 PM
Breaking News
Home / राजकाज / जोधपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक आयोजित- राजस्व वसूली पर जोर, गर्मियों में बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसकी अभी से कर ले तैयारीः आरती डोगरा
जोधपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक आयोजित- राजस्व वसूली पर जोर, गर्मियों में बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसकी अभी से कर ले तैयारीः आरती डोगरा

जोधपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक आयोजित- राजस्व वसूली पर जोर, गर्मियों में बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसकी अभी से कर ले तैयारीः आरती डोगरा

जयपुर। डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने जोधपुर में अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने और राजस्व लक्ष्य पूर्ण करने के साथ ही गर्मी में विद्यंुत आपूर्ति बाधित नहीं हो इसके लिए निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मीटरिंग, बिलिंग और वसूली सुनिश्चित की जाए और नियंत्रण कक्ष स्थापित कर मॉनिटरिंग की जाए। आरती डोगरा गुरूवार को जोधपुर स्थित डिस्कॉम मुख्यालय सभागार मंे बाडमेर और जोधपुर संभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी।

 

गर्मी में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखे, ताकि पेयजल आपूर्ति नही हो बाधित

 

डिस्कॉम्स चेयरमैन सुश्री डोगरा ने स्पष्ट कहा कि गर्मी के दौरान बिजली कटौती नहीं हो, इसके लिए फीडर सुधार कार्य समय रहते पूर्ण कर लिया जाये और इसके कारण किसी भी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने अभियंताओं को अभी से ठोस योजना तैयार करने और सक्रिय रहने के निर्देश दिए। इसके लिए कॉल सेंटर से पिछले साल इन तीन महीनों मंे आई शिकायतों की समीक्षा कर समस्या के मूल कारणों की तह में जा कर उसके समाधान की रणनीति तैयार करने को कहा।

 

बिजली बिल समय पर जमा हो यह करें प्रयास

 

चेयरमैन सुश्री डोगरा ने कहा कि कई उपभोक्ता बिजली काटे जाने के डर से ही बिल भरते हैं। इस प्रवृत्ति को बदलने के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने और हर उपभोक्ता को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया जाना चाहिये। चेयरमैन सुश्री आरती डोगरा ने कहा कि वरिष्ठ अभियंता, नए अधिकारियों व अभियंताओं को विभागीय कार्यप्रणाली से अवगत करावे और कार्यशैली सिखाए।

आरडीएसएस कार्यों की समीक्षा

 

बैठक में जोधपुर और बाड़मेर संभाग में आरडीएसएस (Revamped Distribution Sector Scheme) के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में वेंडर्स भी उपस्थित थे।

यह भी दिए निर्देश

 

  • —बिजली चोरी रोकने के लिए प्राथमिकता से एबी केबल और स्मार्ट मीटरिंग लगाई जाए। मीटर घरों के बाहर लगाये जाये।
  • डिफेक्टिव मीटर की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए।
  • बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया जाए। पीडीसी वसूली के लिए भी योजनाबद्व तरीके से प्रयास करे।
  • सभी सहायक अभियंता कार्यालयों के स्टोर को ऑनलाइन किया जाए और प्रतिदिन रिकॉर्ड अपडेट किया जाए।

 

बैठक में प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल, निदेशक तकनीक वी. के. छंगाणी, निदेशक वित्त ओम प्रकाश सीरवी, सचिव प्रशासन अमानुल्लाह खां, संभागीय मुख्य अभियंता पी. एस. चौधरी, एन. के. जोशी, मुख्य अभियंता मुख्यालय के. एल. मेघवाल, कंपनी सचिव आर. के. सिंह सहित जोधपुर और बाड़मेर वृत्तों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए डा. समित शर्मा ने विभाग और बीमा कंपनी को आपसी समन्वय बढ़ाने के दिए निर्देश

जयपुर। शासन सचिव, पशुपालन, गोपालन एवं मत्स्य विभाग डा. समित शर्मा ने मुख्यमंत्री मंगला बीमा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *