नई दिल्ली: सरकारी क्षेत्र में नौकरी तलाशने वाले लोग अब इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) में आवेदन कर बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं। ECIL ने विभिन्न श्रेणी में 17 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई है। ये नियुक्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर किया जाएगा। इन रिक्तियों के लिए अलग अलग उम्र सीमा निर्धारित की गई है। उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://www.ecil.co.in/ पर लॉग इन कर के जॉब की जानकारी और आवेदन दोनों कर सकते हैं। ECIL ने टेक्निकल ऑफिसर (ईसीई/ईईई) के लिए 9 पद निकाले हैं, जिसके लिए 21,000 रुपये प्रति माह का वेतन निर्धारित किया गया है। वहीं अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष रखी गई है। इस पद पर आवेदन करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस/ इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही इसी क्षेत्र में 1 साल का अनुभव होना भी जरूरी है। इसके साथ ही ECIL ने साइंस्टिफिक असिस्टेंट पद के लिए 2 पोस्ट निकाली हैं, जिसके लिए 17,498 रुपये प्रति माह का निर्धारित किया गया है। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही इसी क्षेत्र में 1 साल का अनुभव होना भी जरूरी है।
