शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 12:24:52 AM
Breaking News
Home / रीजनल / जेकेके में 16 से ‘विविधा-2‘ फेस्टिवल में होंगी शास्त्रीय एवं संगीत एवं नृत्य पर आधारित प्रस्तुतियां
Vijaydan Detha literature festival begins at JKK

जेकेके में 16 से ‘विविधा-2‘ फेस्टिवल में होंगी शास्त्रीय एवं संगीत एवं नृत्य पर आधारित प्रस्तुतियां

जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में जयपुर के कलाप्रेमियों के लिए ‘विविधा-2‘ फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित होनेवाले इस पांच दिवसीय फेस्टिवल में शास्त्रीय एवं समसामयिक संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुतियां मनमोहेंगी। फेस्टिवल के तहत आयोजित सभी कार्यक्रम सायं 6.30 बजे मध्यवर्ती में होंगे। इस फेस्टिवल में दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा।

16 से 20 दिसंबर तक पांच दिवसीय फेस्टिवल

सोमवार, 16 दिसंबर को एक्सपेरिमेंटल जैज फोक फ्यूजन प्रस्तुति ‘इंडोवायरस‘ के साथ इस फेस्टिवल की शुरूआत होगी। जयपुर के तपेश आर. पंवार यह प्रस्तुति देंगे। फेस्टिवल के अगले दिन मंगलवार, 17 दिसंबर को कन्टेम्परेरी डांस ड्रामा ‘द चाइल्ड, द इंडियन डांस क्रिएशन्स‘ की प्रस्तुति होगी। कोलकाता की तनुश्री शंकर के ट्रुप यह नृत्य नाटिका पेश करेगा। इसी प्रकार बुधवार 18 दिसंबर को जयपुर की डॉ. मधु भट्ट तैलंग ‘ध्रुपद फीमेल सिंगिंग‘ में प्रस्तुति देंगी। वे जयपुर ध्रुपद घराने के अतिरिक्त स्वामी विवेकानंद एवं मीरां की रचनाओं और विविध रागों पर आधारित रागमाला की प्रस्तुति देंगी। फेस्टिवल की अगली कड़ी में गुरुवार, 19 दिसंबर को दिल्ली की प्रेरणा श्रीमाली एंड ग्रुप की ओर से कथक नृत्य प्रस्तुति ‘सप्तावर्त‘ दी जाएगी। शुक्रवार, 20 दिसंबर को कंटेम्परेरी डांस ड्रामा ‘गेम ऑफ डाइस’ के साथ इस फेस्टिवल का समापन होगा। इसे कोलकाता के संतोष नायर पेश करेंगे।

Check Also

आईपीएल के आयोजन के लिए समस्त आवश्यक इंतजाम हों सुनिश्चित

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को दिये निर्देश, जिला कलक्टर के निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *