नई दिल्ली. जेके पेपर डाक रूम के साथ मिलकर अपने एनुअल कैम्पेन ‘लेटर टू माय सुपरमॉम’ के साथ मदर्स डे मना रहा है, जिससे छात्रों को अपनी माताओं के प्रति आभार और प्यार व्यक्त करने के लिए कागज पर स्विच कराया जा सके। इस साल कैम्पेन का लक्ष्य 300 से अधिक स्कूलों से जुड़ने का है, जिसमें लगभग 210,000 छात्र शामिल हैं, जो माताओं के लिए प्यार और आभार व्यक्त करने वाले इस शानदार कैम्पेन में शामिल है। ‘लेटर टू माई सुपरमॉम’ पूरे भारत में छात्रों को हाथ से लिखे हुए पत्रों की कला को अपनाने, क्रिएटिविटी और संबंधों को अटूट बनाने के लिए प्रेरित करता है। जिस तरह हम इस सार्थक अभिव्यक्ति (मीनिंगफुल एक्सप्रेशन) को प्रोत्साहित कर रहे हैं, वैसे ही हम सस्टेनेबल पेपर के उपयोग के महत्व पर भी जोर देते हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए ग्रीनर फ्यूचर को बढ़ावा देता है। देबाशीष गांगुली (जीएम मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन) ने कहा, “हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी वार्षिक गतिविधि ‘लेटर टू माय सुपरमॉम’ ने अपने पिछले आयोजनों में देश के कई शहरों में व्यापक प्रभाव डाला है।