शनिवार, नवंबर 23 2024 | 09:22:07 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / जेके पेपर का लाभ 43 फीसदी बढ़ा

जेके पेपर का लाभ 43 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली। देश की प्रमुख पेपर कंपनी जेके पेपर के शुद्ध लाभ में 43 फीसदी की वृद्धि दर्ज की हुई। कंपनी का नेट प्रोफिट 30 जून को समाप्त तिमाही में 43 फीसदी बढ़कर 136 करोड़ रुपए रहा। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक हर्षपति सिंघानिया ने कहा कि यह ग्रोथ लोवर इनपुट कॉस्ट, बेहतर ऑपरेटिंग और उत्पाद की गुणवत्ता जैसे मानकों के बल पर दर्ज की गई है। गत तिमाही में कंपनी ने 1.24 लाख एमटी पेपर और पेपरबोर्ड का उत्पादन किया है।
गौरतलब है कि कंपनी ने 2018-19 में सिरपुर पेपर मिल्स का अधिग्रहण भी किया था और हाल ही में गुजरात के सोनगढ़ में कंपनी की कागज विनिर्माण इकाई के आधुनिकीकरण और विस्तार पर 1,500 करोड़ रुपए का निवेश का ऐलान भी किया था। कंपनी ने इसको लेकर राज्य सरकार के साथ एक करार किया है। इससे कंपनी के संयंत्र की क्षमता 60,000 टन प्रति वर्ष से बढ़कर 1,60,000 टन प्रति वर्ष हो जाएगी। कंपनी ने कहा है कि विस्तार से 1,000 नए रोजगार का सृजन होगा।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *