नई दिल्ली. जेके पेन्ट्स एण्ड कोटिंग्स लिमिटेड (JK Paints & Coatings Limited) (जेके सीमेंट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व की सब्सिडरी) ने एक्रो पेंट्स लिमिटेड (Acro Paints Limited) और इसकेे शेयरधारकों के साथ एक शेयर परचेज़ एग्रीमेन्ट किया है, कंपनी ने एक्रो पेन्ट्स लिमिटेड में 60 फीसदी नियन्त्रक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए यह एग्रीमेन्ट किया है। एक्रो पेन्ट्स उत्तर भारत में आर्कीटेक्चरल एवं हाई परफोर्मेन्स पेन्ट्स और कोटिंग्स की प्रमुख निर्माता है। यह अधिग्रहण पेन्ट के कारोबार में जेके सीमेंट की पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके साथ कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी और नए बाज़ारों में प्रवेश करेगी।
व्यापक प्रोडक्ट फॉर्मूलेशन्स मजबूत बनेंगे
एक्रो पेन्ट्स के अधिग्रहण से कंपनी की निर्माण क्षमता और व्यापक प्रोडक्ट फॉर्मूलेशन्स मजबूत बनेंगे, जो अगले कुछ सालों के दौरान जेके पेन्ट्स एण्ड कोटिंग्स की कारोबार योजनाओं एवं उद्देश्यों को हासिल करने में मददगार साबित होंगे। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ राघवपत सिंघानिया, मैनेजिंग डायरेक्टर- जेके सीमेंट लिमिटेड ने कहा, ‘‘इस अधिग्रहण को लेकर हम बेहद खुश हैं, हमें विश्वास है कि इससे हमारे विकास को गति मिलेगी।
साझा दृष्टिकोण के साथ विकास में योगदान
अगले एक साल तक हम एक्रो के प्रोमोटर्स- चरणजीत गैंद और अशोक गैंंद के साथ जुड़े रहेंगे, जिससे निश्चित रूप से हमें समृद्ध अनुभव प्राप्त होगा। इन दोनों को भारतीय पेन्ट उद्योग के दिग्गज माना जाता है। वे एक्रो पेन्ट्स लिमिटेड के बोर्ड में भी बने रहेंगे और साझा दृष्टिकोण के साथ विकास में योगदान देंगे। हमें विश्वास है कि दोनों कंपनियों के अनुभवी
विशेषज्ञों का अनुभव हमारी भावी कारोबार यात्रा के लिए बेहद महत्वपूर्णसाबित होगा। वर्तमान में हम मौजूदा क्षमता में विस्तार कर रहे हैं और उम्मीद है कि यह वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही तक पूरा हो जाएगा।’’