रविवार, नवंबर 24 2024 | 05:40:32 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / जियो का ‘फ्रीडम ऑफर’: 15 अगस्त तक एयर फाइबर इंस्टॉलेशन मुफ्त, स्मार्टफोन रिचार्ज भी सबसे सस्ते

जियो का ‘फ्रीडम ऑफर’: 15 अगस्त तक एयर फाइबर इंस्टॉलेशन मुफ्त, स्मार्टफोन रिचार्ज भी सबसे सस्ते

ग्राहकों को मिलेगा 1000 रुपए का फायदा, जियो स्मार्टफोन रिचार्ज प्लान भी अन्य ऑपरेटर के मुकाबले किफायती

जयपुर: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नए एयरफाइबर ग्राहकों के लिए ‘फ्रीडम ऑफर’ पेश किया है। इस ऑफर के तहत 15 अगस्त तक कनेक्शन एक्टिवेशन पर इंस्टॉलेशन चार्ज शून्य कर दिया गया है। यह ऑफर तीन, छह और बारह महीने के सभी एयर फाइबर प्लान्स पर लागू है। तीन महीने के प्लान में अब 3121 रुपए की बजाय 2121 रुपए में कनेक्शन मिलेगा, जिससे ग्राहकों को 30 प्रतिशत की बचत होगी।

जियो एयरफाइबर अब राजस्थान के 276 से अधिक शहरों और गांवों में उपलब्ध है। इस पैकेज में असीमित वाईफाई, 800 से अधिक चैनल, 15 से अधिक ओटीटी सेवाएं और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के साथ वाई-फाई राउटर शामिल हैं।

जियो सबसे सस्ते स्मार्टफोन रिचार्ज भी प्रदान करता है, जिससे ग्राहक अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों की तुलना में सालाना 650 रुपए से अधिक बचत कर सकते हैं। राजस्थान में जियो का नेटवर्क कवरेज सबसे बड़ा और सबसे विस्तृत है, जिसमें 4जी के 18,000 से अधिक टावर्स हैं, जो कि सबसे करीबी प्रतियोगी से लगभग 400 टावर्स अधिक हैं। 5जी टावर की संख्या 10,000 से अधिक है, जो कि सबसे करीबी प्रतियोगी से लगभग दोगुना है। सरकारी ऑपरेटर व अन्य छोटे निजी ऑपरेटरों के पास वर्तमान में 5जी सेवाएं नहीं है।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *