मुंबई। टेलिकॉम बाजार में छा जाने के बाद मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत के स्मार्टफोन बाजार (Smartphone Market) में छा जाने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जियो (JIO) बहुत जल्द 5जी स्मार्टफोन (5G smartphone) लाने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि शुरुआत में इस स्मार्टफोन की कीमत 5000 रुपए होगी। बाद में इसकी कीमत घटाकर 2500 से 3000 रुपए कर दी जाएगी।
देश में अभी 30 करोड़ 2जी यूजर्स
देश में अभी करीब 30 करोड़ 2जी यूजर्स (2G Users in India) हैं। अंबानी की नजर इन लोगों पर है। इस साल रिलायंस एजीएम बैठक (Reliance AGM Meeting) से ठीक पहले माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने जियो प्लेटफॉम्र्स (JIO Platforms) में करीब 32 हजार करोड़ का भारी निवेश किया। एजीएम बैठक (Reliance AGM Meeting) में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा था कि हम माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर एक ऐसा प्रोसेसर तैयार करेंगे, जो 5जी सपोर्टेड होगा और हमारे फोन की कीमत 5000 रुपए होगी। अभी देश के करीब 30 करोड़ लोग इंटरनेट से दूर हैं।
5जी नेटवर्क पर काम कर रही है जियो
5जी नेटवर्क उपकरण पर भी काम कर रही है और उसने दूरसंचार विभाग से इन उत्पादों के परीक्षण के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित करने के लिए कहा है। सरकार ने अभी रिलायंस जियो के अनुरोध पर फैसला नहीं किया है। इस समय भारत में 5जी सेवाएं नहीं है।