राजस्थान के 54 दूरस्थ गांवों में जियो बना एकमात्र निजी टेलीकॉम सेवा प्रदाता
जयपुर. रिलायंस जियो ने राजस्थान के 45 हजार से अधिक गांवों तक 4जी और 5जी सेवाओं का विस्तार किया है। इनमें से 54 दूरस्थ गांव ऐसे हैं, जहां रिलायंस जियो डिजिटल सेवा प्रदान करने वाला एकमात्र निजी टेलीकॉम ऑपरेटर है। यह पहल ग्रामीण भारत को डिजिटल युग से जोड़ने और जीवन स्तर में सुधार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जियो ने बीकानेर, झालावाड़ और उदयपुर जिलों के मोडिया मानसार, रामसरा, मिथरिया, ढोलिया, लैफाल, रामपुरिया, माजावड़ जैसे दूरस्थ गांवों तक विश्वसनीय डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचाई। इससे शिक्षा और ई-गवर्नेंस सेवाओं की पहुंच आसान हुई है। साथ ही, किसानों को कृषि तकनीक और बाजार की जानकारी मिलने से उनकी आय में वृद्धि हुई है।
झालावाड़ के लुहारिया गांव के 24 वर्षीय मेहरबान सिंह ने कहा, “पहले नेटवर्क नहीं था, लेकिन अब ऑनलाइन पढ़ाई और आजीविका के साधन सुलभ हो गए हैं।” सिकराली (लाडनूं), तखतपुरा (बीकानेर), रणोरा (सिरोही), माड़ा और पटिया (उदयपुर) जैसे गांवों के निवासी जियो की सेवाओं को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं।
झालावाड़ के कोहरीझर गांव के 29 वर्षीय मनमोहन ने बताया, “पहले इंटरनेट के लिए गांव से बाहर जाना पड़ता था। अब ई-मित्र जैसी सेवाओं से रोजगार के नए अवसर खुल गए हैं।” इसी प्रकार, अलवर के देहलावास गांव के 25 वर्षीय सुनील कुमार मीणा ने बताया कि जियो के 5जी नेटवर्क ने न केवल पढ़ाई आसान बनाई है, बल्कि रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराए हैं।”