कब तक लिया जाएगा चार्ज?
रिलायंस जियो के बयान में कहा गया है कि कंपनी को जब तक दूसरे नेटवर्क पर किए जाने वाले अपने ग्राहकों के कॉल पर पेमेंट करना होगा तब तक यह चार्ज लिया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि जियो के फोन या लैंडलाइन पर कॉल करने का कोई चार्ज नहीं लगेगा. वॉट्सऐप और फेसटाइम समेत इस तरह के दूसरे ऐप से किए गए फोन कॉल पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा. सभी नेटवर्क के इनकमिंग फोन कॉल फ्री होंगे.
IUC के बराबर कीमत का मिलेगा मुफ्त डेटा
अगर आपके पास कोई जियो नंबर है और आप एयरटेल या वोडाफोन नंबर पर फोन कर रहे हैं तो रिंग करने के दौरान प्रति मिनट छह पैसे की दर से चार्ज दना होगा. सभी ऑपरेटरों पर कॉल तो फ्री होगी लेकिन रिंगिंग टाइम के लिए चार्ज देना होगा. हालांकि जियो ग्राहकों को आउटगोइंग कॉल पर लिए जाने वाले IUC चार्ज के बराबर मूल्य का मुफ्त डेटा दिया जाएगा.
क्या है IUC ?
जब कोई कस्टमर एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर फोन करता है तो आउटगोइंग कॉल के लिए कॉल करने वाले कस्मटर के ऑपरेटर को इंटरकनेक्ट यूसेज (IUC) चार्ज देना पड़ता है. ट्राई के मुताबिक हरेक ऑपरेटर को प्रति मिनट 6 पैसे का इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज देना पड़ता है.