
जयपुर. पर्दे की आड़ में शहर में जगह जगह पर अवैध निर्माण चल रहे हैं जिस पर कि ना तो नगर निगम का ध्यान है ओर ना ही जेडीए का. जब किसी जगह से अवैध निर्माण की शिकायत आती है तो प्रशासन हरकत में आकर तुरंत कार्यवाही करता है . ऐसा ही एक उदाहरण विधाधार नगर में 6/64 नंबर के मकान में देखने को मिला. पता चला है कि पड़ोसी ने इस निर्माण बाबत शिकायत की तब कही जाकर जेडीए के प्रवर्तन अधिकारी नवीन खंडेलवाल व जोंन संख्या 2 के अधिकारियो के नेतृत्व में कार्रवाई हुई