गुरुवार, अप्रैल 10 2025 | 07:05:16 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / Jawa 15 नवंबर को लांच करेगी नई बाइक Perak Bobber

Jawa 15 नवंबर को लांच करेगी नई बाइक Perak Bobber

जयपुर। भारतीय बाजार में तकरीबन 4 दशक के बाद एक बार फिर से अपने सफर की शुरुआत करने वाली Jawa ने पिछले साल नवंबर में अपनी दो बाइक्स क्लॉसिक और Jawa 42 को लांच किया था। अब कंपनी इस महीने की 15 तारीख को अपनी नई बाइक Perak को पेश करने जा रही है।

Royal Enfield को देगी टक्कर

हालांकि इस बाइक को कंपनी इस साल के शुरुआत में लांच करने वाली थी लेकिन किसी कारणों से इसे बाजार में उतारने में देरी हो गई है। लांच होने के बाद ये बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield को टक्कर देगी। Jawa Perak को भी कंपनी ने खास रेट्रो लुक दिया है, इसके अलावा इसमें मॉडर्न तकनीक का भी प्रयोग किया गया है। इसके फ्रंट में कंपनी ने 18 इंच का और पिछले हिस्से में 17 इंच का व्हील दिया है। इस बाइक की खास बात ये है कि कंपनी ने इसमें Pirelli के टायरों का प्रयोग किया है। वहीं कंपनी की पिछली बाइक्स में MRF का टायर इस्तेमाल किया गया था।

कीमत 1.89 लाख रुपये बताई थी

बता दें कि, कंपनी ने अपनी इस नई बाइक Perak को पिछले साल ही पेश किया था। उस दौरान इस बाइक की कीमत की भी घोषणा की गई थी। उस समय कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1.89 लाख रुपये बताई थी। लेकिन अब तकरीबन एक साल के बाद इसे बाजार में उतारा जा रहा है इससे इसकी कीमत में बदलाव किया जा सकता है।

ये हैं फीचर्स

Jawa Perak में कंपनी ने 334cc की क्षमता के लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 30.4PS की पावर और 31Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इस बाइक का पॉवर और टॉर्क कंपनी के मौजूदा मॉडल से कहीं ज्यादा है। इस बाइक में कंपनी ने 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया है। पावर के मामले में इस बाइक का इंजन Royal Enfield से कहीं दमदार है। रॉयल एनफिल्ड का 350 सीसी का इंजन 20.07 PS की पावर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड 13 शहरों में 900 से अधिक ई-बसों का संचालन करेगा, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत

New delhi. भारत में बी2जी, बी2बी और बी2सी क्षेत्रों में अग्रणी बस यात्री गतिशीलता कंपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *