जयपुर. जावा मोटरसाइकिल ब्रांड को भारतीय बाजार में नये सिरे से पेश करने वाली क्लासिक लीजेंड्स ने सोमवार को कहा कि वह अप्रैल के अंत तक देश में अपनी डीलरशिप की तादाद 46 से बढ़ाकर 120 पर पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है। गौरतलब है कि जावा ने पिछले साल नवंबर में तीन बाइक्स- जावा 42, जावा और जावा पेरक को लॉन्च किया था। सोमवार को कंपनी ने अजमेर रोड स्थित अपनी डीलरशिप की शुरुआत की। क्लासिक लीजेंड्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष सिंह जोशी ने बताया, ‘हम अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पहले चरण में देश भर में अपनी डीलरशिप की तादाद 105 पर पहुंचायेंगे। इसके बाद भोपाल, अजमेर तथा अन्य शहरों में 15 डीलरशिप और खोली जायेंगी जहां जावा मोटरसाइकिल ब्रांड के बारे में ग्राहक दिलचस्पी दिखा रहे हैं।’ उन्होंने बताया, ‘हम अप्रैल अंत तक देश में अपनी डीलरशिप की तादाद बढ़ाकर 120 पर पहुंचाना चाहते हैं।’ मीडिया से बातचीत से पहले, जोशी ने यहां साउथ तुकोगंज क्षेत्र में क्लासिक लीजेंड्स की नयी डीलरशिप का उद्घाटन किया। यह देश में कंपनी की 46वीं और मध्यप्रदेश में पहली डीलरशिप है जहां जावा मोटरसाइकिल बिकेंगी। गौरतलब है कि महिंद्रा ने जावा बाइक को भारत
में रिलॉन्च किया है। इस रिलॉन्चिंग के लिए महिंद्रा ने चेक गणराज्य की कंपनी के साथ 2016 में सौदा किया था। इस सौदे से क्लासिक लीजेंड्स को भारत तथा पूर्वी एशियाई बाजारों में जावा नाम से बाइक उतारने की मंजूरी मिली। बता दें कि साल 1971 में कंपनी ने ब्रांड पर रोक लगा दी थी, जबकि साल 1998 में वित्तीय समस्या के कारण बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया था।
Tags classic legends dealership in jaipur hindi news for jawa motorcycle hindi samachar jawa motorcycle
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …