जयपुर| भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीइ) ने 48-सदस्यीय दल की घोषणा की है जो विश्व में वल्र्डस्किल्स इंटरनेशनल कॉम्पीटीशन 2019 के नाम से विख्यात कौशल उत्कृष्टता के सबसे बड़े प्रदर्शन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। यह प्रतियोगिता, जिसे ‘ओलिंपिक फॉर स्किल्स भी कहा जाता है, कजान, रूस में 22 से 27 अगस्त 2019 तक होगी। 60 देशों के 1,500 से अधिक प्रतियोगी इस विशाल आयोजन में 55 कौशल प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारत 44 प्रकार के कौशल में भाग ले रहा है जिनमें मोबाइल रोबोटिक्स, प्रोटोटाइप मॉडलिंग, हेयरड्रेसिंग, बेकिंग, कन्फेक्शनरी और पेटीसरी, वेल्डिंग, ब्रिक लेइंग, कार पेंटिंग, फ्लोरिस्ट्री एवं अन्य सम्मिलित हैं। जयपुर के विकास कुमार नागा और उदयपुर के केशर सिंह इस अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विकास और केशर सिंह दोनों ही सामान्य परिवार से आते है।
Tags hindi news hindi samachar jaipur news Jaipur's development will be represented in the Worldskills competition world skills competition 2019 news world skills competition latest news
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …