जयपुर. बम्बला पुलिया स्थित शहर का पहला बोटैनिकल गार्डन जल्द ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाला है। टोंक रोड स्थित द्रव्यवती नदी के किनारे 2.89 हेक्टेयर में बने बोटैनिकल गार्डन में 1300 प्रजातियों के 40,000 से अधिक पौधे देखने को मिलेंगे. द्रव्यव्ती रिवर फ्रंट में कुल 3 पार्क बनाए गए हैं लेकिन बोटैनिकल गार्डन बिल्कुल अलग है। गार्डन में लगाए जा रहे पौधे बैंगलोर, कर्णाटक, पुणे, चेन्नई, कोलकत्ता, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर से मंगाए गए हैं।
