घरेलू कनेक्शन में ही वाणिज्यिक गतिविधियां
जयपुर. यहां के इलाकों में घरेलू कनेक्शन लेकर ही कॉमर्शियल गतिविधियां चल रही है और इसको लेकर जयपुर डिस्कॉम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नियमों के मुताबिक घरेलू कनेक्शन में कॉमर्शियल गतिविधि चलाने वालों को मिक्स कनेक्षन के लिए आवेदन करना होता है परंतु जयपुर में इसको लेकर ना ही जनता न विभाग गंभीर हैण् इसी वजह से घरेलू कनेक्षन में ही वाणिज्यिक गतिविधियां धडल्ले से चल रही है.
विजिलेंस विभाग में सिर्फ औपचारिकता- वैसे तो डिस्कॉम में अलग से विजिलेंस सेल है जो ऐसी गतिविधियों पर कार्रवाई करती है परंतु वो भी औपचारिकता के तोर परण् मानसरोवर में रहने वाले महेष सैन ने बताया कि उनके आस.पास मालियो की ढाणी में करीबन सौ मकान ऐसे है जहां पर हॉस्टल और गेस्ट हाउस चल रहे हैंण् एक.एक घर में 10 से 12 किराएदार रहते हैंण् ऐसे मकानमालिकों को मिक्स कनेक्षन लेना होता है परंतु घरेलू कनेक्षन से ही काम चलाया जा रहा हैण् इसको लेकर विजिलेंस में षिकायत भी की गई परंतु किसी टीम ने आकर चेक नहीं किया.