नई दिल्ली. जाबरा ने प्रोफेशनल हैडसेट की अपनी इवॉल्व रेंज में इवॉल्व2 75 के लॉन्च की घोषणा की है। इन हेडसेट्स को हरेक के लिए कहीं भी आसानी से काम करना ज्यादा सरल और ज्यादा प्रॉडक्टिव बनाने के लिए खासतौर पर डिजाइन किया है। इसमें इक्विलाइजर एडजस्टमेंट का फीचर दिया गया है, जो साउंड$-ऐप प्लस जाबरा डायरेक्ट के माध्यम से मोबाइल और पर्सनल कंप्यूटर पर उपलब्ध है। इवॉल्व 2 75 चुनिंदा रिटेलर्स के पास 349 अमेरिकी डॉलर की कीमत पर उपलब्ध है।
